Australia Test Captain Tim Paine feels he will remember Virat Kohli forever | वनइंडिया हिंदी

2021-05-17 183

Tim Paine called Kohli the best batsman in the world and said he'll always remember the India skipper, especially for sharing a feud with him during the 2018/19 tour. "For Virat Kohli, I've said many times, he seems the type of player you would love to have on your team. He is competitive, he is the best batsman in the world. For me from where I came from, sharing a feud with him four years ago, He is certainly someone I will always remember. Paine said on the 'Gilly and Goss' podcast.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और विराट कोहली के बीच लड़ाई हो चुकी है. कई दफा. मैदान पर दोनों में फिजिकल भी हुआ था. धक्का मुक्की थी. 2018 वाली टेस्ट सीरिज में टिम पेन और भारतीय कप्तान के बीच खूब कड़वाहटे देखने को मिली थी. और इसके बाद भी आगे की सीरिज में कोहली और टिम पेन के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. लेकिन, अब टिम पेन ने कोहली के बारे में ऐसी बात कही है. जिसे सुनकर आपको भरोसा नहीं होगा कि ये टिम पेन ही बोल रहे हैं. जी हाँ, टिम पेन ने तारीफ करते हुए कोहली के बारे में कहा है कि वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज और जिस तरफ विपक्षी टीम के खिलाफ खेलते हैं. वो कमाल है. इस 36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के पोडकास्ट ‘ गिली एंड गोस’ में कहा, ‘‘ विराट कोहली के लिए मैंने कई बार कहा है कि वो उस प्रकार के खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे.

#TimPaine #INDvsAUS #ViratKohli